शेयर बाजार ने वर्ष प्रतिपदा का किया जोरदार स्वागत, 75 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स

Sensex opens above the level of 75 K


- निफ्टी और सेंसेक्स ने लगातार दूसरे दिन बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने विक्रम संवत 2,081 का जोरदार स्वागत किया है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। सेंसेक्स पहली बार 75 हजार अंक के ऊपर पहुंच कर खुला। इसी तरह निफ्टी ने भी पहली बार 22,750 अंक के ऊपर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली के दबाव की वजह से इन दोनों सूचकांक में एक बार बड़ी गिरावट भी आई। इसके बावजूद दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही बने रहे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।



शुरुआती पहले घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलटी माइंडट्री और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.96 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एनटीपीसी और कोल इंडिया के शेयर 0.80 प्रतिशत से लेकर 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।



अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,032 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,337 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 695 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।



बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 381.78 अंक उछल कर 75,124.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के चक्कर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 300 अंक से ज्यादा फिसल कर 74,792.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 294.68 अंक की तेजी के साथ 75,037.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 98.80 अंक की तेजी के साथ 22,765.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक उछल कर 22,765.30 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 90 अंक लुढ़क कर 22,675.25 अंक तक गिर गया। हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने वापस तेज रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 81.35 अंक की बढ़त के साथ 22,747.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 301.68 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,044.18 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 87.80 अंक यानी 0.39 प्रतिशत उछल कर 22,754.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।



इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 494.28 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 74,742.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,666.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/मुकुंद