प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन कराने वाले किसानों की संख्या 27 फीसदी बढ़ी

Number of nominations under PMFBY increased 27 percent


नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत चालू वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों के नामांकन की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस योजना के तहत पिछले 8 साल में 56.80 करोड़ किसानों के आवेदन नामांकित किए गए हैं।



कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पीएमएफबीवाई के कार्यान्वयन के पिछले 8 साल में 56.80 करोड़ किसानों के आवेदन नामांकित किए गए हैं। इनमें से 23.22 करोड़ से ज्यादा कृषक आवेदकों को अपने दावे का भुगतान मिला। इस दौरान किसानों ने प्रीमियम के अपने हिस्से के रूप में करीब 31,139 करोड़ रुपये चुकाए, जिसके आधार पर उन्हें 1,55,977 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया।



मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री फसल बीमा स्कीम एक मांग आधारित योजना है। यह राज्यों के साथ-साथ किसानों के लिए भी स्वैच्छिक है। वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान किसान आवेदनों की संख्या में साल-दर-साल क्रमशः 33.4 फीसदी और 41 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक इस योजना के तहत नामांकित किसानों की संख्या में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 में योजना के तहत बीमित कुल किसानों में से 42 फीसदी गैर-ऋणी किसान हैं।



हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत