जन की बात, जन के साथ,विकसित चंपारण के संघर्ष का,मिलकर करे आगाज :दिनेश अग्रवाल

Jan ki baat jan k sath 


पश्चिम चंपारण(बगहा), 26 फरवरी(हि.स.)।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत का निर्माण करने का संकल्प पूरा करने के लिए वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के संभावित उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने "गांव की ओर चलो"अभियान के तहत वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर प्रखंड के मठिया पंचायत में जन कल्याण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीणों को सोमवार को संबोधित किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मो० शमी अख्तर खान ने लोगों को संबोधित किया तथा भाजपा कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल को माला तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल जाति धर्म से ऊपर उठकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मोदी के जन कल्याणकारी योजना में शामिल उज्जवला योजना,विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड योजना,लखटकिया दीदी आदि जैसे योजनाओं के बारे में लोगो को बताकर जागरूक किया।

इस दौरान संबोधन में आगे कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने में यदि किसी भी भाई-बहन को परेशानी आती हैं, तो मुझसे संपर्क करें, अब कोई भी गरीब परिवार मोदी जी के योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा।चाहे वह कोई भी जाति धर्म का हो।साथ ही शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षा,मोबाइल रिपेयरिंग,जनरेटर सेट रिपेयरिंग,फ्रीज रिपेयरिंग आदि जैसे टेक्टिकल शिक्षा प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं।

लोगों को जागरूक करते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार नवयुवक ध्यान दें, क्योंकि "चंपारण बदलेगा तो बदलेगा बिहार, इसलिए विकसित चंपारण श्रेष्ठ बिहार"का नारा देते हुए लोगो को जागरूक करें।तत्पश्चात विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया एवम ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा