पटना, 21 नवम्बर (हि.स.)। जन स्वराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कहते हुए कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सीतामढ़ी और गोपालगंज में बीते दिन है 10 लोगों की मौत शराब पीने से हो गई लेकिन सीएम कहते हैं कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता था कि जो पिएगा वो मरेगा। ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है बिहार की जनता की है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आपके बच्चों का जो निवाला छीन लिया, आपके बच्चों की जिसने पढ़ाई की व्यवस्था भंग करके अनपढ़ बना दिया, आपके बच्चों को जिसने मजदूर बना दिया उस आदमी को आप जाकर वोट देते हैं, तो आपसे बड़ा गुनाहगार कौन है? जनता सबसे बड़ी गुनाहगार है। नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है?

प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी दुखद बात ये है कि बिहार धरती ही देश में एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गया। ये अहंकार क्यों है ? क्योंकि ये आदमी जानता है कि वोट आप किसी को दीजिएगा । मुख्यमंत्री तो मुझे ही बनना है। फेविकोल लगाकर कुर्सी पर बैठ गया है। चाहे भाजपा को वोट दीजिए, लालटेन को दीजिए, नीतीश को दीजिए या फिर कांग्रेस को वोट दीजिए हर बार मुख्यमंत्री यही आदमी बन जाता है।