खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई : आईजी शिवदीप लांडे

trihut range ig shivdeep came sitamarhi


पटना, 19 फरवरी (हि.स.)। तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे सोमवार को सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि खलल डालने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। बीते दो-तीन दिनों में हुई घटनाओं की समीक्षा करने पहुंचे आईजी ने सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के मुहचट्टी में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।



आईजी लांडे ने कहा कि इसमें सभी चिन्हित लोगों को जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा बेलसंड में सरपंच की पत्नी की हत्या मामले में भी आरोपित के घर पर एक समुदाय द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में भी एक्शन की बात उन्होंने कही। आईजी कहा कि दोनों स्थानों पर सीतामढ़ी पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से रुक गई। मौके पर उन्होंने सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी सदर डीएसपी राम कृष्ण एवं बेलसंड डीएसपी सोनम कुमारी के कार्य की तारीफ की ।