अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर भाषा आंदोलन के शहीदों को किया गया याद

Martyrs remembered on International Mother Language Day


सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से बाघाजतीन पार्क में स्थापित शहीद मेमोरियल स्तंभ पर उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने भाषा आंदोलन में अपने प्राणों का बलिदान किया था। इस मौके पर मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एमआइसी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मातृभाषा दिवस की शुरुआत आज सुबह बांग्ला गीतों के साथ हुई। वहीं, बाघाजतिन पार्क में शहीदों के नाम पर पांच पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी तथ्य व संस्कृति विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

इस मौके पर मेयर गौतम देव ने मातृभाषा पर प्रकाश डाला। वहीं, उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोग अपनी मातृभाषा को भूलते जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूक होने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन