बारिश के बावजूद बंगाल में नहीं गिरा पारा

Temperature increasing in Bengal


कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में मंगलवार शाम तेज हवाओं के साथ लगातार हुई बारिश के बावजूद तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले भी तापमान इसी स्तर पर था और बारिश के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में भी तापमान 22 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी लग रही है। हालांकि रात के समय अभी भी हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि मौसम सामान्य बना हुआ है। फिलहाल 24-48 घंटे तक हल्की बारिश हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा