करोड़ों की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू

Construction work of paved road started at a cost of crores


अलीपुरद्वार, 23 फरवरी (हि.स.)। जलदापाड़ा वनांचल क्षेत्र में एक करोड़ तेईस लाख रुपये की लागत से लगभग साढ़े चार किलोमीटर पक्की सड़क का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिला परिषद के खाद्य कर्माध्यक्ष माणिक राय ने पथश्री परियोजना के तहत इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान छोटा शालकुमार ग्राम पंचायत प्रधान ब्यूटी घोष, अंचल अध्यक्ष कल्लोल नोटो, पंचायत मानस बर्मन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।





माणिक राय ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए फालाकाटा ब्लॉक छोटा शालकुमार ग्राम पंचायत के जलदापाड़ा वनांचल संलग्न इलाके के भैरभाट बाजार से पूर्व शिवनाथपुर हरि मंदिर होते हुए रामकृष्ण कारजी के घर तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर पक्की सड़क का काम शुरू किया गया है। पथश्री परियोजना के तहत इस सड़क के निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में एक करोड़ तेईस लाख रुपये की लागत आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा