करीमगंज (असम), 16 मार्च (हि.स.)। दक्षिण असम के करीमगंज जिले में त्रिपुरा की सीमा पर चुराइबारी में लगभग 6.5 करोड़ रुपये की नशीला कफ सिरप बरामद किया गया है। पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक 14-पहिया लॉरी भी जब्त की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मध्य प्रदेश के अशोकनगर निवासी लॉरी चालक रवि शर्मा और पत्थरकांदी (असम के करीमगंज जिले के अंतर्गत) निवासी सुशील शुक्लावैद्य के रूप में हुई है।



बजारीछड़ा थाना अंतर्गत चुराइबारी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रणब मिल्ली ने बताया कि शनिवार की सुबह चिकन दाना से एक 14 पहिया लॉरी (पीबी-13बीडी-5534) उत्तर प्रदेश के बनारस से त्रिपुरा जा रही थी। चुराईबारी निगरानी चौकी पर पुलिस कर्मियों ने लॉरी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मुर्गी दाना की बोरियों के पीछे से 402 कार्टून में 64,320 शीशी नशीला एस्कार्फ कफ सिरप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद कफ सिरप स्कार्फ की काले बाजार में कीमत करीब साढ़े छह करोड़ रुपये होगी।



हिन्दुस्थान समाचार/मनोजित/अरविंद/वीरेन्द्र