''सीएए'' के जरिए कोई नया आदमी असम में आया तो पदत्याग करेंगेः डॉ. सरमा

CM will resign if anyone comes with CAA in Assam


शिवसागर (असम), 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के जरिए यदि एक भी विदेशी नागरिक नए सिरे से असम में आया तो वे मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे। मुख्यमंत्री आज शिवसागर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में आए लोग ही इस कानून के जरिए नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति नए सिरे से नहीं आ सकता है। उन्होंने कहा कि असम में आंदोलन का एक परिवेश बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। इससे राज्य में जारी विकास के कार्य अवरुद्ध हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 20 लाख, 25 लाख या एक करोड़ लोग विदेशों से आकर असम में बस जाएंगे- ऐसा कह कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिशें की जा रही है। अगले दो-तीन महीना के भीतर ही यह साबित हो जाएगा कि इस कानून के जरिए नागरिकता प्राप्त करने की कितने लोग कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि 20-25 लाख लोग इस कानून के जरिए असम में आ जाते हैं तो वे स्वयं भी आंदोलन करेंगे, क्योंकि वे भी एक असमिया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी इस कानून को लेकर आशंकित होने की आवश्यकता नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद