हिंदुओं का ध्रुवीकरण करना चाहती है सरकार: कांग्रेस

Assam Govt trying to Polaris Hindu voters


गुवाहाटी, 24 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक अब्दुर रशीद मंडल ने आरोप लगाया है कि असम मुस्लिम मैरिज एंड डायवोर्स एक्ट 1935 को असम कैबिनेट द्वारा निरस्त करके सरकार हिंदू मतदाताओं का चुनाव के मौके पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस विधायक ने कैबिनेट के इस फैसले को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए कहा कि चुनाव का मौसम है इसीलिए मतदाताओं को दिखाने के लिए कैबिनेट द्वारा इस प्रकार का फैसला लिया गया है।



उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहु-विवाह बंद नहीं कर सकी। यूसीसी नहीं ला सकी तो किसी प्रकार मुसलमानों को डिप्राइव करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसको लेकर असम सरकार भ्रामक प्रचार कर रही है। इस कानून का बाल विवाह से कोई लेना-देना ही नहीं है। कैबिनेट द्वारा इसे आजादी से पहले बनाया गया कानून कहकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मुस्लिम मैरिज के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाया गया पर्सनल लॉ है। इस कानून को निरस्त करने का अधिकार असम सरकार की कैबिनेट के पास नहीं है। वह किसी तरह इसको निरस्त नहीं कर सकते हैं।

कैबिनेट के फैसले को चुनौती देने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी नेताओं के साथ बैठक करके लिया जाएगा। फिलहाल वे इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद