गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज्य में शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं से अवगत कराया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने प्रधानमंत्री से दिल्ली में उनके आवास पर भेंट की तथा उन्हें असम में विभिन्न परियोजनाओं एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को कलियाबोर और जमुगुरी के बीच पानी के अंदर सुरंग की स्थिति से भी अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती के समापन पर 24 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले कार्यक्रम के लिए मोदी को आमंत्रित भी किया। बोरफुकन 17वीं सदी में असम के प्रसिद्ध योद्धा थे।

इससे पहले, शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में एक असमिया शब्दकोश 'हेमकोश' का पहला ब्रेल संस्करण प्रधानमंत्री को उपहार में दिया गया।