नगांव (असम) 04 अप्रैल (हि.स.) । मवेशी चोरों द्वारा पिटाई की जाने के बाद युवक की मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने नगांव जिले के रुपहीहाट थाने का घेराव कर बुधवार रात को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को गोरोकी गांव के रुहुल अमीन को मवेशी चोरों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच दिन बाद रूहुल की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने रुपहीहाट थाने का बीती रात घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के दिन ही एक मवेशी चोर को स्थानीय लोगों द्वारा पड़कर पुलिस को सौंपा गया था। लेकिन पुलिस ने मवेशी चोर को छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि घटना में शामिल मक्सीदुल इस्लाम और उसके साथियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का आश्वासन पुलिस द्वारा दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।



हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद