ईटानगर: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईटानगर में आगामी विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से कोष आवंटित करने का अरुणाचल प्रदेश को आश्वासन दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) के अधिकारियों की एक टीम महापौर तामे फासंग के नेतृत्व में शुक्रवार को आवास और शहरी कार्य मामलों के मंत्री से दिल्ली में मुलाक़ात की और उन्हें राज्य की राजधानी में निकाय की योजनाओं की जानकारी दी। इसी दौरान निकाय ने यहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र, जल निकासी की उचित व्यवस्था और बहु-स्तरीय कार पार्किंग सुविधा तैयार करने के लिए कोष आवंटित करने की अपील की।

अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के दौरान फासंग ने रेखांकित किया कि राजधानी शहर होने की वजह से ईटानगर में बुनियादी ढांचा बढ़ाए जाने की जरूरत है ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाओं से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने जल्द ही अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने और केंद्र सरकार की ओर से जरूरी कोष आवंटित करने का आश्वासन दिया।