ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं। अभी दो लोगों का राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,784 हो गई। वहीं, राज्य में अभी तक 56 लोगों की वायरस से मौत हुई है।

राज्य में अभी तक 4,11,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में 66,291 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया चुका है।