ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी चार लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल 16,831 मामले सामने आए हैं। इनमें से 16,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 56 लोगों की वायरस से मौत हो गई।

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3,98,385 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अभी तक राज्य में कुल 20,280 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं।

पडुंग ने बताया कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग सोमवार, बृस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सप्ताह में चार दिन कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के सात मामले अभी तक सामने आए हैं।

राज्य को केन्द्र से अभी तक ‘कोविशिल्ड’ टीके की 32 हजार खुराक मिली हैं।