ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में गत एक हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया और राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र तीन रह गई है।

राज्य निगरानी अधिकार डॉ.लोबसांग जाम्पा ने शनिवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 16,836 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन गत आठ दिन में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि अब तक 16,777 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 56 लोगों की इस महामारी में जान गई है।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.64 प्रतिशत है जबकि कुल जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमण की दर 0.01 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मृत्युदर 0.33 प्रतिशत है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक अग्रिम मोर्चे के 32,325 कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया है।