ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से कुल 16,828 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में 16,758 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 13 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है। रविवार को 68 जांच समेत कुल 3,92,211 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 16,736 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग सप्ताह में कोविड-19 से बचाव के लिए चार दिन - सोमवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान चला रहा है।