ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,821 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नया मामला कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन से सामने आया है। मंगलवार को दो और लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 16,751 हो गई।

राज्य में अभी स्वस्थ होने की दर 99.58 फीसदी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉक्टर दिमोंग पादुंग ने बताया कि अब तक 7,087 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लग चुके हैं और विपरित प्रभाव (एईएफआई) के अब तक सात मामले सामने आए हैं।

राज्य में फिलहाल 14 मरीजों का इलाज चल रहा है और 56 मरीजों की मौत हो चुकी है।