अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,841 बनी हुई है। यहां फिलहाल दो मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 56 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 16,783 लोग राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होने की दर और संक्रमण दर राज्य में क्रमश: 99.65 फीसदी और 0.012 फीसदी है।

इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसआईओ) डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में इस साल जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक 57,445 लोगों को कोविड-19 टीके लग चुके हैं।