ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पलायन की समस्या को दूर करने के लिए सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के निर्माण और विकास योजनाएं शुरू करने का केंद्र से अनुरोध किया।

खांडू ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी से नयी दिल्ली में मुलाकात की और सीमावर्ती इलाकों में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ मॉडल गांवों के विकास का सुझाव दिया ताकि इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सकें और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले।

खांडू ने केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य के खेल परिदृश्य के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री को बताया कि अरुणाचल प्रदेश में खेल गतिविधियों की बेहतरीन क्षमताएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में युवा खेल को करियर के एक विकल्प के तौर पर लेते हैं जो एक सकारात्मक संकेत है।’’ उन्होंने राज्य में खेल क्षेत्र के सामने पर्याप्त बुनियादी ढांचा और सुविधाएं न होने की बाधाओं का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने ठाकुर से इस मुद्दे को हल करने और लंबित निधि को जारी करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बाद में केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों तथा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की और राज्य के 12 पर्यटक स्थलों के लिए शहरी पर्यटन ढांचा विकास योजना के लिए वित्तीय जरूरतें पूरी करने का अनुरोध किया।

बैठक में ईटानगर में एक नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने, पीएसयू के जरिए राज्य के विकास के लिए समर्थन और पेट्रोलियम उत्पादों के भंडारण डिपो बनाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी।

बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। खांडू के साथ बैठकों में मुख्य सचिव नरेश कुमार भी मौजूद थे।