ईटानगर : कांग्रेस ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में अपने सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की और लोगों से कथित तौर पर केंद्र ‘‘सरकार द्वारा आम लोगों की आवाज को कुचलने के प्रयास और देश में लोकतंत्र को बचाने’’ के लिए इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव मनीष चतरथ ने पार्टी की प्रदेश इकाई की कार्यकारी बैठक के दौरान कहा कि ‘‘जॉइन कांग्रेस सोशल मीडिया’’ अभियान लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ शिकायतों एवं उसकी नीतियों के विरोध में आवाज उठाने का मंच प्रदान करेगा।

कांग्रेस के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी चतरथ ने कहा कि यह समय कांग्रेस के सोशल मीडिया योद्धा बनकर भाजपा से लड़ने का समय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इंटरनेट पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में पांच लाख स्वयंसेवकों की भर्ती करने और पांच हजार कार्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।