ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मंगलवार को तुलुंग ला दर्रे पर भारतीय सेना के जवानों से मिले। यह दर्रा भारत-तिब्बत सीमा पर समुद्र तल से 17,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

खांडू तवांग जिले में भारत-तिब्बत सीमा के तीन दिवसीय दौर पर हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय सेना के जवान हिमालय की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे हैं। सीमा क्षेत्रों के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान भारत-तिब्बत सीमा स्थित तुलुंग ला दर्रे (17,600 फुट) का दौरा किया। यह दौरा हमारे सैनिकों को याद दिलाने के लिए कि वे पहाड़ों पर अकेले नहीं हैं और आपके साथ पूरा देश है।’’

मुख्यमंत्री ने तुलुंग ला दर्रे के पास छेत्री युद्ध स्मारक पर 5 असम राइफल्स के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।