ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अलो लिबांग ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत के अन्य सभी राज्यों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने की दर अरूणाचल प्रदेश में (99.61 प्रतिशत) सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,829 है जबकि 16,765 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं ।

उन्होंने कहा, कि अरुणाचल प्रदेश में अब सिर्फ आठ उपचाराधीन मरीज हैं और 53 लोग अब तक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हं।

लिबांग ने कहा, ' राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम व्यक्ति को टीका नहीं लग जाता।”

स्वास्थ्य सचिव पी पार्थिबन ने आगे कहा कि हम सभी वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़े थे, जिसके कारण नए मामले लगभग आने बंद हो गए हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डिमोंग पाडुंग ने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,043 सहित अब तक कुल 17,919 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है।