ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 16,818 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि अपर सियांग जिले में संक्रमण का एकमात्र मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमण का पता चला और मरीज में बीमारी के लक्षण हैं।

उन्होंने कहा कि शनिवार को एक और मरीज के संक्रमण मुक्त होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,725 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर अब 99.44 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 0.33 प्रतिशत। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण दर अब 0.22 प्रतिशत रह गई है।

राज्य में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या फिलहाल 37 है जबकि प्रदेश में अब तक 56 मरीजों की महामारी से जान जा चुकी है।