ईटानगर,  अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,932 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 167 बनी है। नए 165 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 66, चांगलांग में 16, लोअर सुबनसिरी में 13, वेस्ट कामेंग में 11, पापुमपरे में नौ, अपर सुबनसिरी, लोहित तथा ईस्ट सियांग में छह-छह, लोअर दिबांग वैली तथा अंजॉ में चार-चार, कामले, क्रा दादी, त्वांग तथा वेस्ट सियांग में तीन-तीन, कुरंग कुमे, तिरप तथा ईस्ट कामेंग में दो-दो और लेपरादा, लोंगडिंग, लोअर सिंयांग, नामसाई, पक्के केसांग तथा अपर सियांग जिले में एक-एक नया मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए 165 मामलों में से 155 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, आठ आरटी-पीसीआर जांच में और दो मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। राज्य में अभी 2,495 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 216 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,270 हो गई।

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.38 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 4.45 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 7,50,910 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 5,63,021 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।