ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,332 हो गयी।

एक वरिष्ठ सवस्थ्य अधिकारी ने यहां बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में अब कोविड-19 के 16 मरीज उपचाराधीन हैं। अभी तक 55,036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत न होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 280 पर बनी हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 99.46 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को संक्रमण का एक मामला आया था। अभी तक कोविड-19 के लिए 12,04,156 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 97 नमूनों की जांच रविवार को की गयी। संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 14,55,623 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी है।