ईटानगर/लेह:अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मंगलवार को 566 नए मामले सामने आए, जो राज्य में किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 29 मई को सर्वाधिक 497 मामले सामने आए थे। राज्य में जांच के नमूनों में अभी संक्रमण की दर 9.21 फीसदी है।

राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 191 हो गई।

मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में करने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश में करने वाले किसी भी व्यक्ति को टीका लगवाया होना जरूरी है।

राज्य में अब तक संक्रमण के 40,383 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल 3,918 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 6,03,563 (कुल आबादी का 57 प्रतिशत) लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है। वहीं इनमें से 1,19,820 (कुल आबादी का 11 फीसदी) को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

वहीं, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नौ मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,204 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने मंगलवार को बताया कि अभी 104 मरीजों का उपचार चल रहा है। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 206 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए नौ मामलों में से पांच मामले लेह तथा चार मामले करगिल से हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 19,894 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।