ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,126 हो गई। वहीं, तिरप जिले में 101 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 272 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 53,444 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 11.19 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 4,162 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। वहीं, राज्य में संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है।

तिरप जिले के देवमाली में नरोत्तम नगर के राम कृष्ण मिशन स्कूल (आरकेएमएस) के 22 छात्रों और कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद उसे निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक राज्य में 10.91 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।