ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 465 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,279 हो गई। वहीं, दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 195 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में कोविड अस्पताल में लोअर सियांग जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई। मौत की वजह एमनियोटिक फ़्लूड इम्बोलिज्म (गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में भ्रूण के इर्दगिर्द मौजूद द्रव का मां के रक्तप्रवाह में प्रवेश करना) बताई गई है।

राजधानी परिसर क्षेत्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए हैं।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 4,181 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 36,903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.40 फीसदी है। इसी बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 7,45,285 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।