ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 461 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,778 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। मृतकों में 18 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। ये मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सबसे ज्यादा 70 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद चांगलांग से 67, लोअर सुबनसिरी से 40, नामसाई से 38, सियांग से 31 और वेस्ट कामेंग से 30 मामले सामने आए हैं।

शनिवार को कुल 394 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और इसके साथ ही कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,746 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 84.94 फ़ीसदी है। यहां 3,918 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 3,40,630 लोगों को अब तक टीके की खुराक दी जा चुकी है। राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के सात जिलों में सात जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।