ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 366 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,648 हो गई। वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 93, वेस्ट कामेंग में 48 और नामसाई में 34 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में संक्रमण से तीन, लोअर सियांग, लोहित और लोअर सुबनसिरी में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई। वहीं, 356 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,608 हो गई।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 2,889 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 90.39 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 6.79 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.74 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 4.27 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।