ईटानगर:चल प्रदेश में कोविड-19 के 358 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,850 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 138 हो गयी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामले चांगलांग, नामसाई, तवांग और पूर्वी सियांग जिलों से आए हैं और सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुरुंग कुमेय जिले से सर्वाधिक 59 नए मामले आये हैं। इसके बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 54, चांगलांग से 43, नामसाई से 30, वेस्ट कामेंग से 24, लोंगडिंग से 23, ईस्ट कामेंग से 22, लोहित से 19 और पापुमपारे से 14 मामले हैं।

अपर ओर लोअर सुबनसिरी से 10 मामले सामने आये हैं। क्रा दादी से नौ, लोअर सियांग से आठ, ईस्ट और वेस्ट सियांग से सात-सात मामले, अपर सियांग से पांच, लोअर दिबांग घाटी से चार, तवांग और तिरप से तीन-तीन मामले, अंजॉ से दो और सियांग तथा कामले जिलों से एक-एक मामला आया है। एसएसओ ने बताया कि नए मामलों में 339 की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से, नौ की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच से और 10 की पुष्टि ट्रू-नैट जांच विधि से हुई है। इनमें 138 लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 3,274 मरीजों का उपचार चल रहा है। जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 288 मरीज स्वस्थ हुए जिससे ठीक होने वालों की संख्या 27,438 हो गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने की दर 88.94 प्रतिशत जबकि उपचाराधीन मरीज 10.61 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.31 प्रतिशत है।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 6,63,519 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है इसमें शुक्रवार को 5,673 नमूनों की जांच भी शामिल है। बहरहाल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 4,11,272 लोगों का टीकाकरण हुआ है। पाडुंग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में टीके की कुल 1,54,800 खुराकें उपलब्ध थीं जिनमें केंद्र से मिली 1,29,850 खुराकें और राज्य सरकार द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गयी 24,950 खुराकें शामिल हैं।