ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 337 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामले बढ़कर 22,799 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि राज्य में बुधवार को संक्रमण से एक और व्यक्ति के जान गंवाने से कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि ईटानगर के पास स्थित दोइमुख के 58 वर्षीय शख्स की रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से उनके आवास पर ही मौत हो गई।

अरुणाचल प्रदेश में अब भी 2,585 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।

संक्रमण के सबसे अधिक 75 नए मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से आए। इसके बाद लोअर सुबनसिरी से 39, तवांग से 37, कामले से 28, अपर सुबनसिरी से 27, लोहित से 22, नम्सई से 21, पश्चिम कामेंग से 19, चांगलांग से 15 और लोअर दिबांग घाटी से 14 नए मामले आए।

पूर्वी सियांग से आठ, पूर्वी कामेंग से छह, अपर सियांग, तिरप, पक्के केसांग तथा पापुमपारे से पांच-पांच, पश्चिम सियांग से तीन, दिबांग घाटी से दो और कुरुंग कुमे जिले से एक मामला आया।

जम्पा ने बताया कि बुधवार को इस बीमारी से कम से कम 148 और लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,125 हो गई।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 3,20,635 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।