ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में 294 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,375 हो गयी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 159 बनी हुई है। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 59 मामले आए। वहीं, वेस्ट सियांग से 25 मामले, ईस्ट सियांग से 20, चांगलांग से 19, लोअर सुबनसिरी से 17, अपर सुबनसिरी, लोहित और लोंगडिंग से 16-16 मामले आए। नामसई से संक्रमण के 14, लेपारदा से 13 और पक्के केसांग से 11 मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 284 की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से, एक की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच और नौ की पुष्टि ट्रूनैट जांच से हुई है। जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,539 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 270 और मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 30,667 हो गयी है। ठीक होने की दर वर्तमान में 91.92 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.43 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा 438 उपचाराधीन मरीज कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में हैं।

जाम्पा ने बताया कि सोमवार को 5405 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 7,21,157 नमूनों की जांच हुई है।

बहरहाल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 4,99,860 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।