ईटानगर,:अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 287 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 34,767 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 167 हो गयी है। पिछले दो दिनों में एक महिला समेत दो और लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण के सबसे अधिक 66 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से आए। इसके बाद लोहित में 34, वेस्ट कामेंग में 30, चांगलांग में 29, ईस्ट सिआंग में 28 और लोअर सुबनसिरी में 18 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,546 मरीज उपचाराधीन हैं। शनिवार को 262 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से पूर्वोत्तर राज्य में इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,054 हो गयी।

इस बीच टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 5,57,466 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवा लिया है।