ईटानगर,: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 256 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,820 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि महामारी से एक और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 202 हो गई। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 105 नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 4,211 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 38407 हो गई। राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 89.69 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 7,76,841 लोगों को टीका लग चुका है।

उधर, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,745 हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि चार महीने बाद पुडुचेरी में 50 से कम मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,778 बनी हुई है।

इस अवधि में अस्पतालों से 125 मरीजों को छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,926 हो गई है। पुडुचेरी में 1041 मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है। मृत्यु एवं स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.48 प्रतिशत और 97.65 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक केंद्रशासित प्रदेश में 6,39,181 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें दूसरी खुराक लेने वाले लोग भी शामिल हैं।