ईटानगर/ पुडुचेरी/ लेह, 12 जुलाई (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के सोमवार को 254 नए मरीज मिले हैं और एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि पुडुचेरी में 81 और लोगों में संक्रमण पाया गया तथा दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वहीं, लद्दाख में कोविड के नौ मामले मिले हैं।

ईटानगर में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के 254 और मरीज मिलने के बाद प्रदेश में सोमवार को कुल मामले 39,817 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 189 पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 106 नए मामले मिले हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि डिब्रुगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में संक्रमण के कारण लोहित जिले के 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3718 है जबकि 35,910 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ डिमोंग पाडुंग ने बताया कि आज की तारीख तक 7.12 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

पुडुचेरी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 1,19,057 हो गए हैं तथा दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 1771 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में करीब चार महीने बाद 100 से कम नए मामले आए हैं। पुडुचेरी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1413 है, जबकि संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 1,15,873 है।

पुडुचेरी में 5,92,907 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें टीके की दोनों खुराकें लगवाने वाले लोग भी शामिल हैं।

लद्दाख में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के नौ और मरीज मिलने के बाद कुल मामले 20,195 पहुंच गए हैं।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में लद्दाख में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में महामारी की वजह से 206 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 148 की लेह जिले में और 58 की कारगिल जिले में मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 110 रह गई है।