ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,105 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 177 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि रविवार को चिम्फू में कोविड अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमित 78 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को सांस लेने में दिक्कत थी और वह कोविड निमोनिया से गस्त थी।

अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में 59 मामले आए। तवांग में 28, पापुमपारे में 17, लोहित में 16 और अपर सुबनसिरी में 10 मामले आए। एसएसओ ने बताया कि लोअर सुबनसिरी से भी नौ नए मामले आए हैं जबकि वेस्ट सियांग से सात, वेस्ट कामेंग में छह, अंजॉ में तीन मामले आए हैं।

राज्य में अभी 2,961 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 263 मरीज ठीक हो गए और अब तक कुल 33,967 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.54 प्रतिशत है।

कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 642 उपचाराधीन मरीज हैं। वहीं, वेस्ट कामेंग में 260, अपर सुबनसिरी में 199, लोहित में 195, ईस्ट सियांग में 170 मरीजों का उपचार चल रहा है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में रविवार को 3,605 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 7,84,187 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 6,35,477 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।