ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बहुत कमी आई है और 164 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,867 हो गई। एक दिन पहले राज्य में 515 नए मामले सामने आए थे।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 216 हो गई। इनमें से दो लोगों की मौत कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र और एक की मौत त्वांग जिले में हुई। वहीं नए 164 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 82, ईस्ट सियांग तथा लोहित में नौ-नौ और वेस्ट सियांग, वेस्ट कामेंग तथा पापुमपरे में आठ-आठ मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 4,266 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 360 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 41,385 हो गई। राज्य में अभी तक कुल 9,01,814 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.39 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 90.23 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 8,23,999 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।