ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 154 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,070 हो गई और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 242 हो गई है। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 2,680 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 47,148 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 52 नए मामले आए हैं। इसके बाद वेस्ट कामेंग में 28, लोहित में 25, लोअर सुबनसिरी में 13, पापुमपारे में 10 और चांगलांग में सात नए मामले आए। जाम्पा ने बताया कि रविवार को 3,261 नमूनों की जांच के साथ अब तक 9,75,916 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। राज्य में ठीक होने की दर 94.16 प्रतिशत और संक्रमण दर 4.72 प्रतिशत है।

इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 8,80,053 लोगों का टीकाकरण हुआ है।