ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,799 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पिछले दो दिनों में दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई। राज्य में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से संक्रमण के सबसे ज्यादा 29 मामले सामने आए।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,685 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 49,860 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर अब 96.26 फीसदी और संक्रमण दर 3.58 फीसदी है।

इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसएसओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 9,19,946 लोगों को कोविड-19 की खुराक दी गई है।