ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 55,089 हो गयी है। संक्रमण के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले चार अधिक हैं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण से कोई नयी मौत न होने के कारण कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 280 पर बनी हुई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 142 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 54,667 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जिनमें से 13 मरीज शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 99.23 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 11.80 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 1.40 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 12.85 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है।