ईटानगर,:अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,919 हो गई है। इसके अलावा एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 255 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।



राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जैम्पा ने कहा कि बुधवार को यहां चिम्पू में कोविड अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ और कोविड निमोनिया के चलते कैपिटल कॉम्पलेक्स रीजन की 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,564 है। बृहस्पतिवार को 240 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 50,100 हो गई। संक्रमण से उबरने की दर 96.50 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 3.23 फीसद है।

जैम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 10,19,409 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। बृहस्पतिवार को 3,709 नमूनों की जांच की गई।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पादुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,22,875 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।