ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 105 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 63,724 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 294 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 62,178 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण मुक्त होने की दर में आंशिक सुधार हुआ है और यह पिछले दिन के 97.27 प्रतिशत से बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मौत दर्ज नहीं की गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 292 पर स्थिर है।

डॉ.जाम्पा ने बताया कि राज्य में इस समय 1,254 उपचाराधीन मरीज हैं और संक्रमण दर 8.24 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ.डिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 15.97 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है।