अमरावती (आंध्र प्रदेश) : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी समय पूर्व चुनाव का सामना करने के लिये तैयार है।

पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी केसीआर के नक्शेकदम पर चलते हुए समय से पहले 2023 में चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं, जबकि विधानसभा का कार्यकाल अप्रैल, 2024 तक है।

पड़ोसी राज्य तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले 2018 में ही विधानसभा चुनाव कराये जाने की सिफारिश की थी और अपनी सत्ता बनाये रखी थी। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल कुछ महीने बाद 2019 में पूरा होने जा रहा था।

नायडू ने यहां तेदेपा कार्यालय में नये साल के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने भी चर्चा सुनी है। यदि समय से पहले चुनाव होते हैं, तो हम उसका सामने करने के लिए तैयार हैं। ’’

तेदेपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ लोगों ने आशा की थी कि हमने जो किया था, उससे अच्छा जगन करेंगे। इसलिए उन्होंने उन्हें एक मौका दिया, जो उन्होंने मांगा था, लेकिन मिथक अब टूट रहे हैं। ’’

उन्होंने चुनावी गठजोड़ के सवाल का यह कहते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया कि यह एक काल्पनिक प्रश्न है।