तिरुपति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्यों का आह्वान किया कि वे ईएसआईसी और आयुष्मान भारत योजनाओं सहित निर्माण श्रमिकों के लिए उपलब्ध कोष का पूरा इस्तेमाल करें।

श्रम मंत्रियों और सचिवों के दो दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भवन और निर्माण श्रमिक देश के श्रमबल का अहम हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन श्रमिकों के लिए उपकर उपलब्ध है। मुझे बताया गया है कि 38,000 करोड़ रुपये की राशि का राज्यों ने इस्तेमाल नहीं किया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि उपकर का इस्तेमाल निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए किया जाए।

मोदी ने कहा, ‘‘राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को उपकर का लाभ मिले। आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत है।’’

उन्होंने राज्यों से कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईसी) तथा आयुष्मान भारत योजना पर भी ध्यान देने को कहा।