तिरुपति (आंध्र प्रदेश) : वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण वर्ष 2021 में लगाई गई पाबंदियों के बावजूद तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में देश-विदेश से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आए।

मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महामारी से पहले के दिनों में, 2019 तक मंदिर में 2.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक साल में आते थे। कोरोना वायरस के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई।

वर्ष 2021 में स्वर्ण और अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के अलावा हुंडी में कुल 833 करोड़ रुपये की राशि आई। मंदिर को लड्डुओं की बिक्री के जरिए 300 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि मन्नत पूरी होने पर 48.75 लाख श्रद्धालुओं ने बाल दान दिए।