मछलीपटनम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने  कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है और तकनीकी एवं कौशल आधारित शिक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है।

कृष्णा विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को राज भवन से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार रोजगार सृजन के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।