अमरावती : आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,410 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,489 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में पिछले 24 घंटे के सुबह नौ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब 1,249 मरीजों का इलाज चल रहा है और 133 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,60,672 हो गई।

नेल्लोर जिले में एक मरीज की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 28,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या बढ़कर 3.11 करोड़ से ज्यादा हो गई।